बरेली। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाहदाना क्षेत्र में अमन और मोहब्बत का पैगाम देते हुए आम लोगों में फूल और कलम बांटे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी ने किया। इस अवसर पर नदीम कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ धार्मिक संगठन और उनके नेता तलवारें बांटकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश की शांति और भाईचारे के लिए खतरनाक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नसीम खान, अमजद खान, जिला महासचिव गुड्डू अल्वी, कोषाध्यक्ष नदीम मसूरी, इम्तियाज अंसारी, जमरूद खान, तौसीफ खान, मोहम्मद शानू अली, शहर विधानसभा अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी तथा युवा महानगर अध्यक्ष युसूफ अली सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।