भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल ने एडिटेड तस्वीरें वायरल होने पर जताई नाराजगी
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी एडिटेड और मॉडिफाइड तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे निजता का हनन बताते हुए सार्वजनिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई है। महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रतिका की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिला विश्व कप 2025 में प्रतिका रावल ने सात मैचों में 308 रन बनाए थे और वह भारतीय टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा, इसके बावजूद वह सभी टीमों में कुल मिलाकर चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद उनकी चर्चा और फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई एडिटेड और बदली हुई तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिससे प्रतिका काफी नाराज नजर आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह अपनी किसी भी तस्वीर को लेने, उसमें बदलाव करने या एडिट करने की अनुमति नहीं देतीं, चाहे वह तस्वीर पुरानी हो या भविष्य में पोस्ट की जाने वाली हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई तीसरा व्यक्ति उनकी तस्वीर को किसी भी तरह से एडिट करने के लिए कहे तो ऐसे अनुरोध को अस्वीकार किया जाए।
इस बीच महिला प्रीमियर लीग में प्रतिका रावल के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने बताया कि टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उनकी फिटनेस और उपलब्धता को लेकर अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है। विश्व कप के दौरान प्रतिका को टखने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह टूर्नामेंट के शेष मुकाबले नहीं खेल सकीं। नायर ने कहा कि प्रतिका का टीम में होना हमेशा रोमांचक रहता है और वह टीम को अलग तरह की मजबूती और विविधता देती हैं।













































































