प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट, एक बार मिलेगा अवसर
लखनऊ। प्रदेश पुलिस में 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। इस फैसले से अधिकतम आयु सीमा के कारण आवेदन से वंचित रह रहे अभ्यर्थियों को इस बार आवेदन का मौका मिलेगा। 31 जनवरी से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के बाद से ही आयु सीमा बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह निर्णय एक बार के लिए लिया गया है।
गृह विभाग की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस पुरुष व महिला, आरक्षी पीएसी व सशस्त्र पुलिस पुरुष, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल पुरुष, महिला बटालियन के लिए महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस पुरुष और जेल वार्डर पुरुष व महिला पदों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु शिथिलीकरण का लाभ मिलेगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण नियमावली 1992 के नियम तीन के तहत लिया गया है।
इस फैसले के बाद सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है, आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं को भी अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे।
इससे पहले भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई थी। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी लगातार आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी समेत कई विधायकों और सांसद चंद्रशेखर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया था।
प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद सिपाही और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या में करीब दस लाख की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। पहले करीब 30 लाख आवेदन आने की उम्मीद थी, जो अब बढ़कर 40 लाख से अधिक हो सकती है। दो वर्ष पूर्व सिपाही के 60,244 पदों पर हुई सीधी भर्ती में 48 लाख आवेदन आए थे। उस समय भी कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की आयु छूट दी थी।
इस भर्ती के तहत सिपाही नागरिक पुलिस के 10,469 पदों, सिपाही पीएसी व सशस्त्र पुलिस के 15,131 पदों, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1,341 पदों, सिपाही घुड़सवार पुलिस के 71 पदों, जेल वार्डर पुरुष के 3,279 पदों और जेल वार्डर महिला के 106 पदों पर भर्ती की जाएगी।













































































