बरेली। थाना भमोरा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में 11 किलोग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन, 9,200 रुपये नकद और एक काली रंग की कार आई-20 बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। 5 जनवरी 2026 को ANTF को सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम लेकर कुछ लोग अलीगंज क्षेत्र में बिक्री के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना भमोरा पुलिस को साथ लेकर रम्पुरा अंडरपास के पास घेराबंदी की गई। चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें सवार कंडे मुंडा निवासी खूंटी और बल्का मुंडा निवासी रांची को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। तलाशी में कार के बोनट से 11 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड में पहाड़ी इलाकों में अफीम की खेती कर उसे बरेली में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस मामले में थाना भमोरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।