बदायूं । नगर पालिका परिषद में सेवानिवृत समारोह कार्यक्रम नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां को 22 लाख 89 हजार तथा अनुचर ओमदत्त शर्मा को 10 लाख 57 हजार 976 रुपये का भुगतान किया गया। पालिका अध्यक्ष ने फूलमाला एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत है। अपने परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें। शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए तनावमुक्त रहें। योग का सहारा लें । हमेशा खुश रहें। समारोह में सेवाकाल में पालिका से मिले अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया। साथ ही पालिका की सेवा से मिले सम्मान से गौरान्वित महसूस किया। सरकारी सेवा के बाद बुद्धवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने कहा कि मेरे कार्य कार्यकाल सेवानिवृत कर्मचारियों का पूर्ण भुगतान किया जाएगा । इस अवसर पर सभासद ग्रीश शुक्ला,रवि कुमार, मनोज चन्देल, मुकेश साहू, अनवर खां, श्याम पाल सिंह, मुशाहिद, ममता, नवैद, समेत अधिकाशी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी,जलकल अभियन्ता नितिन सक्सेना, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, निर्माण लिपिक सचिन सवसेना, नवैद इकबाल गनी, केशव गंगवार, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रजनेश चन्द्र, शरीफ अहमद, लवी, राजेन्द्र सिंह, विनोद सोनकर, सुमित सिंह, महेश बाबू, इमरान, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।