बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित सदियों पुरानी शमशान भूमि पर अवैध कब्जों का मामला सामने आया है। इसको लेकर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि शेरपुर गांव की शमशान भूमि पर कुछ लोगों ने अपने मकानों के दरवाजे और खिड़कियां खोलकर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, वहां अपने वाहन खड़े किए जा रहे हैं और पशुओं का गोबर डालकर भूमि का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे शमशान भूमि की पवित्रता और उपयोगिता प्रभावित हो रही है। किसान एकता संघ ने मांग की है कि शमशान भूमि की नाप–जोख कराकर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। साथ ही शमशान भूमि का सौंदर्यीकरण कर उसे सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में कोई अतिक्रमण न हो सके। बही दूसरी समस्या थाना आंवला क्षेत्र के गांव चुरा नवदिया सैदपुर में नाली गंदगी से भरी हुई है नाली साफ होना चाहिए खड़ंजा नहीं पड़ा है गांव में खड़ंजा की मांग की हैं और गांव में ग्राम समाज की जमीन पड़ी है उस जमीन में तालाब बनाने की मांग की जिससे गांव का पानी तलाव में इकट्ठा हो सके। ज्ञापन देने वालों में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, जिला सचिव,राजवीर श्रामपाल सिंह सहित राजवीर सिंह गुर्जर, प्रदीप यादव , नरवीर गुर्जर, सुखवीर, राजवीर, राघवेंद्र सिंह, प्रेमपाल और करतार सिंह , विजेन्द्र आदि शामिल रहे।