बदायूं। प्रांतीय आवाहन पर आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन, लखनऊ के विभागीय पद से संबंधित जनपद शाखा बदायूं द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सचिव श्री श्रवण कुमार वघेल से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी की वार्ता हुई। वार्ता के दौरान आशा संगिनी वर्कर्स के मांग-पत्र की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। मांग-पत्र में प्रोत्साहन राशि के वाउचर सिस्टम को समाप्त कर नियमित मानदेय दिए जाने तथा मानदेय को स्थायी किए जाने की समय-सीमा निर्धारित करने सहित दो प्रमुख मांगें शामिल हैं। इन मांगों के प्रकरण का संदर्भ प्रारूप मांगा गया है। साथ ही, मांगों के समाधान के लिए पुनः वार्ता करने हेतु पांच सदस्यीय कमेटी को लखनऊ आमंत्रित किए जाने की सहमति बनी है। धरना-प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष जौली वैश्य के साथ छाया देवी, शांति देवी, नवरत्न, ज्योति, भू-देवी, कमलेश, गुड़िया, रा, बाल बेटी, नन्हीं देवी सहित बड़ी संख्या में आशा संगिनी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।