बरेली। विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत मेढ़बंदी कार्य करने वाले श्रमिकों ने बकाया मजदूरी न मिलने को लेकर नाराजगी जताई है और जिला अधिकारी कार्यालय में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। श्रमिकों में महीपाल, मुकेश, अमरपाल, बाबूराम, महेशपाल, चंद्रप्रकाश, तीर्थ सिंह, संतराम सहित कई लोग शामिल हैं। श्रमिकों ने बताया कि वर्ष 2024–25 में डब्ल्यूडीसी मंगमा, सेंधा, सिरोही, गुंडरिया इकलासपुर, जैतपुर जाफरीपुर, पारा बहुउद्दीनपुर, मकरंदपुर, नौगवां ठाकुरान और प्राथमिक बुजुर्ग सहित कई परियोजनाओं में मेढ़बंदी का कार्य कराया गया था। निरीक्षण के दौरान नाप-जोख भी की गई और लगभग तीन माह तक उनका नामांकन भी बताया गया था, इसके बावजूद अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। श्रमिकों का आरोप है कि भुगतान न मिलने के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और मजबूरी में गांव छोड़कर बाहर जाने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी से सभी श्रमिकों की बकाया मजदूरी शीघ्र दिलवाने की मांग की है। मजदूरी मांगने बालों में रिंकू , केशव , रगनेश, हरवीर , तीरथ सिंह , मुकेश कुमार , अमर पाल, चंद्र प्रकाश , प्रेमपाल , लालाराम , विजेंद्र , दुर्गापाल, महिपाल, संजू , जसपाल सहित कई मजदूर मौजूद रहे।