बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल में बकरी चराने गए ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ओमवती पत्नी ताराचंद (50), मोहनलाल कश्यप (60), पूरनलाल और जाम गांव का रहने वाला एक युवक शामिल हैं। परिजनों के अनुसार सभी लोग जंगल में बकरियां चरा रहे थे, तभी अचानक सियार ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर सियार जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओमवती और मोहनलाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज जारी है। अन्य दो घायलों का उपचार सीएचसी में किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से सियार को पकड़ने की मांग की है।