बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव डंडिया अभय चंद निवासी किसान मोहम्मद यासीन पर सोमवार सुबह जंगली सांड ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पहले बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार मोहम्मद यासीन सुबह अपने खेत पर गेहूं की फसल देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक जंगली सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड के सींगों से कई बार वार होने से यासीन जमीन पर गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को भगाकर घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा और जंगली पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों और राहगीरों को खतरा बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे पशुओं को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।