रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को सड़क हादसे में हुई दो किशोरों की मौत की आग रविवार को भड़की। पुलिसकर्मियों पर लापरवाही पर आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने किशोरों का शव हाईवे पर रख आवागमन ठप कर दिया। तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कई किलोमीटर लंबा जमा लगा हुआ है। पुलिस प्रदर्शकारियों को शांत करने के प्रयास में लगी है। मामला खीरों थानाक्षेत्र का है। यहां के निवासी सुदीप (17) और सूरज (16) बाइक पर सवार होकर शनिवार सुबह जा रहे थे। बिन्दाखेड़ा गांव की मोड़ पर पहुंचते ही बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे यूकेलिप्ट्स के पेड़ से जा टकराई। जिससे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया था। घटना से नाराज परिजनों ने रविवार को लगभग पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के साथ सेमरी चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि एक स्थानीय भट्ठा मालिक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लगने के बाद यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर चालक व भट्ठा मालिक को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है। इसके अलावा दोनों किशोरों के मोबाइल भी सेमरी चौकी प्रभारी ने जब्त कर लिए हैं।मृतक के परिजन व प्रदर्शनकारी दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। लालगंज, सरेनी, गुरुबक्सगंज व खीरों सहित पूरे लालगंज सर्किल पर भारी फोर्स तैनात है। पुलिस परिवारजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण एसपी के आने और तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण कई किलोमीटर लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। आवागमन ठप है।