बदायूँ। आज महाराजा हरिश्चंद्र जयंती शोभायात्रा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज रस्तोगी ने की तथा संचालन पीयूष रस्तोगी द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 14 जनवरी को निकलने वाली महाराजा हरिश्चंद्र जयंती शोभायात्रा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। शोभायात्रा की रूपरेखा, मार्ग, तथा सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गईं। बैठक में मुख्य रूप से चर्चा हुई। शोभायात्रा के रूट (मार्ग) पर चर्चा शोभायात्रा के कार्ड एवं उनके वितरण की योजना 29 दिसंबर से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक कार्ड वितरण किए जाएंगे, जिसकी सूचना ग्रुप में साझा की जाएगी कार्ड वितरण के समय सभी लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे सभी रस्तोगी परिवारों को महाराजा हरिश्चंद्र जी का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।झांकियों की जिम्मेदारी कुछ सदस्यों को सौंपी गई सभी परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया। भोजन व्यवस्था एवं शोभायात्रा की संपूर्ण रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। बैठक में सुशांत रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, सचिन रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, पायस रस्तोगी, स्वतेश रस्तोगी, नवनीत रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, सुधीर रस्तोगी, गोपाल रस्तोगी, अंकित रस्तोगी, तरंग रस्तोगी, विभु रस्तोगी, अमित रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, आशु रस्तोगी, अनूप रस्तोगी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अध्यक्ष सुशांत रस्तोगी ने सभी सदस्यों से अनुशासन, संगठन और समर्पण के साथ शोभायात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।