मेरठ । सरूरपुर के करनावल कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में तैनात सहायक अध्यापक विनीत (42) की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में मौत हो गई। विनीत की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत शोभापुर में बूथ संख्या 164 पर बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगी थी। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण उन्हें हार्टअटैक आया, जिसकी प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। विनीत रोहटा रोड स्थित गोल्ड कोस्ट कॉलोनी में रहते थे और पहले से दिल के मरीज थे। पिता वीर सिंह के अनुसार उन्होंने एसआईआर ड्यूटी करने से इन्कार किया था, बावजूद इसके प्रशासन ने उन्हें ड्यूटी पर लगाया। 26 दिसंबर को एसआईआर की अंतिम तारीख होने के कारण काम का दबाव अधिक था और उसी रात करीब 12 बजे काम करते समय सीने में दर्द उठा, हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, उनके पीछे सात वर्षीय बेटा और पांच वर्षीय बेटी है। वहीं डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा कि एसआईआर कार्य पूरा हो चुका है और बीएलओ का 95 प्रतिशत कार्य रहा है, ऐसे में मानसिक दबाव का सवाल नहीं उठता, प्रशासन परिवार से संपर्क में है और हरसंभव मदद करेगा।