एनई रेलवे मजदूर यूनियन के नये महामंत्री बने बसंत चतुर्वेदी
बरेली। नरमू यूनियन का 65वाँ वार्षिक अधिवेशन रविवार को इज़्ज़तनगर मे संपन्न हुआ, अधिवेशन मे एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा मुख्य अतिथि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l अधिवेशन मे एआईआरएफ के द्वारा नामित आब्जर्वर एल एन पाठक की देखरेख मे संपन्न हुए जिसमे बसंत चतुर्वेदी को निर्विरोध महामंत्री चुना गया एवं के एल गुप्ता को केंद्रीय अध्यक्ष तथा वी एन सिंह को केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप मे निर्वाचित हुए l अधिवेशन मे कर्मचारियो के हित मे अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गए जिसमे मुख्य रूप से 8वां वेतन आयोग मे मल्टिप्ल फैक्टर, कर्मचारियो की रि-स्ट्रॅक्चरिंग, ग्रेड पे 1800 के 30 प्रतिशत पदों को ग्रेड पे 1900 मे अपग्रेड किया जाना, पदों के सरेंडर एवं निजीकरण का विरोध, रिस्क एवं हार्डशिप भत्ता हेतु गठित कमेटी की सिफारिशों को शीघ्र लागू किया जाना, अपग्रेडेड पर्यवेक्षकों 4800 एवं 5400 को ग्रुप बी राजपत्रित दर्जा, एलडीसीई मे ट्रैकमैन हेतु कोटा, ट्रैकमैन एवं पॉइंटमैन कैडर मे लेवल 6 मे पदोन्नति की व्यवस्था , एमएसीपी, हॉस्पिटल की समस्या सहित अन्य प्रस्ताव रहे l
इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संयुक्त महामंत्री ओमकार सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव , वाराणसी मंडल मंत्री एन बी सिंह, लखनऊ मंडल मंत्री आर एन गर्ग , इज़्ज़तनगर मंडल मंत्री कामरान अहमद, कारखाना मंडल मंत्री राम किशोर , मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद, रोहित सिंह, धर्मपाल , अनुराग, ओम प्रकाश, सचिन, नाज़िश, बाबू लाल मीना, गोविंद पौडवाल, सत्य प्रकाश ,हरिशंकर,ए के अग्निहोत्री, राम स्नेही यादव, राजवीर मीना, पवन मिश्रा, महीप कश्यप, मालती नेगी, आशा रानी, देवकीनंदन जोशी, सुनील, सुरेंद्र सिंह मलिक,बृजेश सागर ,राकेश, यूनुस, जीतू ,आर के पांडेय, इंदर सिंह सक्सेना, हरीश भारती, सुनील, रिया सिंह ,पिंकी सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।













































































