बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, पीड़िता को गर्भवती करने तथा उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात कराने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की तहरीर पर दिनांक 25 दिसंबर को थाना बहेड़ी में मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम राईनवादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त कस्बा बहेड़ी के जाफरी चौराहे पर खड़ा है। इस पर उपनिरीक्षक शिव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दिनांक 27 दिसंबर को करीब 2:50 बजे अभियुक्त मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिव कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।