बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को देश भर मे सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गई। कस्बे की सभी मस्जिदों व तमाम जगह गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गई व जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, सहित सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ कुल की रस्म अदा की गई।सुबह दस बजे गौसिया मस्जिद मे महफिल का आगाज तिलावत ए कुरान से किया गया।इसके बाद पुराना कपड़ा बाजार रजा चौक में कार्यक्रम हुआ।इस दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। इस मौके पर सभी मस्जिदों के इमामों के अलावा एडवोकेट इमरान अंसारी, मोहम्मद साजिद, इरफान चिश्ती, अर्शलान अंसारी, मोहसिन, असद अंसारी, इलियास सकलैनी, आइजा अंसारी, आकिब सकलैनी, मोहम्मद शानू, समीर बाबा, अमान अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।