शराब के नशे में विवाद के बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या, 4 साल का बेटा रहा घर में मौजूद
कानपुर । सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी वीरांगना ने पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर में जगह-जगह फैला खून देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान खून से सना सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन मिला है, जबकि वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी मौके से बरामद नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बजे शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि वीरांगना ने कुल्हाड़ी से सिर, चेहरे, गर्दन और हाथ पर कुल 26 वार किए। गंभीर रूप से घायल रविशंकर खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर पड़ा। घटना के वक्त दंपती का चार साल का बेटा जैन भी घर में मौजूद था, जो पिता को लहूलुहान देखकर डर के मारे कमरे में छिप गया।
मृतक के छोटे भाई संतोष और जीतू ने बताया कि रविशंकर टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था। उसकी शादी वर्ष 2019 में बांदा के तिंदवारी निवासी वीरांगना से हुई थी। दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी थे और इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। बताया गया कि घटना की रात वीरांगना पहले शराब पीकर लौटी थी, कुछ देर बाद पप्पू भी काम से घर पहुंचा और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया।
आरोप है कि हत्या के बाद वीरांगना ने फोन कर परिजनों को पति के एक्सीडेंट में घायल होने की झूठी सूचना दी और घर में फैला खून साफ करने लगी। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस रविशंकर को हैलट अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर 26 गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है और अत्यधिक रक्तस्राव से कोमा में जाने के बाद मौत होना बताया गया है।
बिठूर थानाप्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार शराब पीने के बाद दोनों में अक्सर विवाद होता था और पत्नी ने ही पति की हत्या की है। छोटे भाई संतोष की तहरीर पर वीरांगना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर से आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।













































































