बरेली। उत्तरायणी मेले को लेकर अध्यक्ष अमित पंत के नेतृत्व में पूरन दानू डॉक्टर अनिल बिष्ट ओर प्रभात गैरोला ने हल्द्वानी नैनीताल में जनसम्पर्क कर अथितियों को सादर निमंत्रण दिया। ओर दूसरी टीम रमेश शर्मा के नेतृत्व में भुवन पांडेय तारा दत्त जोशी के साथ लोहाघाट चम्पावत पिथौरागढ़ जाकर जनसंपर्क कर इस अभियान को गति प्रदान करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी वीरन्द्रा नंद जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा पिथौरागढ़ मेयर कल्पना देवलाल डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल से मुलाकात कर उत्तरायणी मेले में किसी एक दिन आने को सादर आमंत्रित किया। जिसे सभी माननीयो ने सहर्ष स्वीकार कर इस बार 14 जनवरी को आने का वायदा किया।