बरेली। राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल, पीलीभीत रोड, बरेली में अध्ययनरत प्रथम बैच के नर्सिंग विद्यार्थियों ने शपथ समारोह में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगिल की प्रतिमा के समक्ष लैम्प लाइटनिंग के साथ किया गया, जो ज्ञान, सेवा एवं मानवता के पथ पर अग्रसर होने का प्रतीक है। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक रोहन बंसल एवं विशिष्ट अतिथि वीके सक्सेना गुरू जी ने विद्यार्थियों को अपने अमूल्य शब्दों से सेवा के लिये प्रेरित किया। चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में सेवा, समर्पण और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मानव सेवा को अपना सर्वाेच्च कर्तव्य मानने की सीख दी। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक रोहन बंसल सर ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शपथ समारोह उनके पेशेवर जीवन की एक नई और जिम्मेदार शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों को निष्ठा, करुणा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन प्रधानाचार्या प्रो. लथा पी. द्वारा शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, गर्व और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम में संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ. साकेत अग्रवाल, निदेशक डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सोफिया सैमसन, आंशिक सक्सेना एवं शाहिद अली का सहयोग रहा।