बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के छात्र असद अंसारी की शिकायत पर पीएमओ कार्यालय के संज्ञान लेने का दिखा असर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जानलेवा एएनए कट सोमवार को हुआ बंद अब राधा कृष्ण मंदिर कट बंद होने का इंतजार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा कट का बंद होना जरूरी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण मंदिर कट और एएनए कट वर्षों से सड़क हादसों और मौतों का कारण बने हुए है प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के बाद खतरनाक कटों को लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई थी छात्र असद अंसारी द्वारा पीएमओ में शिकायत किए जाने के बाद मामला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा गया। पूर्व में इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन व एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों कटों का स्थलीय निरीक्षण किया थाइस मामले में छात्र असद अंसारी ने बताया कि पीएमओ कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद जानलेवा एएनए कट बंद किया गया लेकिन अभी राधा कृष्ण मंदिर कट बंद होने का इंतज़ार है राधा कृष्ण मंदिर कट कस्बे का प्रमुख प्रवेश मार्ग है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पार करते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। एएनए कट बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को अब जल्द राधा कृष्ण मंदिर कट बंद होने की उम्मीद जागी है ताकि हादसों पर अंकुश लग सके