बरेली। युवा सिंधी समाज ट्रस्ट, समस्त बरेली सिन्धी समाज की ओर से बांग्लादेश में निरंतर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का कड़ा विरोध किया है और इस आमानवीय कृत्य की घोर निंदा करता है इसको लेकर युवा सिंधी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मूलचंदानी के नेतृत्व में सिंधी समाज को लोगो ने जिला अधिकारी कार्यालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन दिया। विजय मूलचंदानी ने कहा कि सरकार से मांग करते है की अपना कठोर एक्शन लेते हुए वहां बसे हुए समस्त हिंदुओं को भारत में भिन्न भिन्न प्रदेशों में बसाने का पुण्य कार्य करे, और साथ ही साथ राष्ट्रहित के लिए देश में रह रहे समस्त घुसपैठीर्थों और रोहिंग्याओं पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए बांग्लादेश वापस भेजने का पुनीत कार्य करे। ज्ञापन देने बालो में विजय मूलचंदानी अध्यक्ष , श्याम मिठवानी सचिव , राजगोपाल खट्टर ,गिरधर खट्टर ,अशोक पारदामानी, राजकुमार लौंगवानी, मुकेश खटवानी आदि मौजूद रहे।