बदायूँ में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में भाजपा कार्यालय पर दीपोत्सव हुआ,श्रद्धांजलि दी
बदायूँ । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत अटल जयंती से पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही कार्यालय पर दीपोत्सव (दीप प्रज्वलन) कार्यक्रम आयोजित किया।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सादगी, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व की पहचान दी। उन्होंने आम आदमी की चिंता को हमेशा प्राथमिकता दी और देश को आगे बढ़ाने का काम किया। आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार अटल के सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। चाहे गरीब कल्याण की योजनाएँ हों, किसान हित के फैसले हों या देश की सुरक्षा हर क्षेत्र में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व पटल पर मजबूत होकर उभरा है। अटल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए भाजपा सरकार ने सुशासन, पारदर्शिता और विकास को आम जन तक पहुँचाया है। अटल जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाई जाएगी।
दीपोत्सव कार्यक्रम में हरप्रसाद सिंह पटेल, अशोक भारतीय, बुद्धपाल सिंह, राणा प्रताप सिंह, दीपमाला गोयल, एमपी सिंह राजपूत, डॉ अरुण प्रकाश, मनोज मशीह, ग्रीशपाल सिसौदिया, सोवरन सिंह राजपूत, राघवेंद्र यादव, डॉ आशीष शर्मा, केशव चौहान, अमिता उपाध्याय, वीरेंद्र राजपूत, गोपाल शर्मा, अजय मथुरिया, उदयवीर दिवाकर, संदीप चौहान, रचित साहू, रवि बाबू, पंकज शर्मा, ममता वर्मा, नीतू मिश्रा, अनुभव उपाध्याय आदि पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













































































