दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
बदायूँ । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन बदायूँ क्लब बदायूँ में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, पार्वती कन्या इण्टर कॉलेज, सिंग्लर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज तथा केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मिलेट्स रेसीपी के स्वादिष्ट व्यजंन तैयार कर मिलेट्स के प्रति जन-मानस को जागरूक किया गया तथा इन्हीं विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनोरम सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई।
जादूगर सागर द्वारा अपने मनमोहक कार्यक्रमों से उपस्थित जन समूहों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जनपद के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट्स दादी की रसोई, श्रीमुनि स्वीट्स एवं श्याम मोहन कैटर्स द्वारा मिलेट्स व्यजंन यथा चीला, खिचड़ी, बाजरे के लड्डू, पेटीज, इडली तथा डोसा आदि की प्रस्तुति की गई। निजी तथा राजकीय स्टॉलों के मूल्यांकन उपरान्त भूमि संरक्षण अनुभाग प्रथम, बेसिक शिक्षा विभाग द्वितीय तथा महर्षि दयानन्द सेवा समिति द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
सभी विद्यालयों को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिलेट्स रेसीपी कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हेतु प्रमाण-पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को टी-शर्ट, कैप तथा मिलेट्स प्रचार थैला प्रदत्त किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा सभी कृषकों को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रति जागरूक रहने हेतु तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिशिर उपाध्याय, चेतन सिंह, जयलोक चौहान, अवनीश कुमार, प्रदीप कुमार एवं अमित कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में भाजपा नेता अशोक भारती, अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा केशव चौहान, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।













































































