मौलाना तौकीर रज़ा के मददगार वाजिद बेग के बारात घर पर चला बुलडोजर

WhatsApp Image 2025-12-23 at 5.56.16 PM

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर में मौलाना तौकीर रज़ा के मददगार वाजिद बेग के बेग बारात घर पर चला बीडीए का बुलडोजर 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से लगातार बीडीए की कार्रवाई चल रही है बताया जा रहा है 26 सितंबर को हुए बवाल की मीटिंग इसी बारात घर में हुई थी वाजिद बेग समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद रह चुका है ।
बीडीए अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि नियमों का उल्लंघन कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए गए शादी हाल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात थी। बीडीए अधिकारी दीपक कुमार संयुक्त सचिव और पुलिस अधिकारी एसपी सिटी मानुष पारीक , सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और पुलिस फोर्स पीएसी साथ में बीडीए की प्रवर्तन टीम पूरे समय स्थल पर मौजूद रहे।
बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इज्जतनगर के फरीदपुर चौधरी क्षेत्र में पूर्व सभासद वाजिद बेग द्वारा बेग बारात घर के नाम से निर्माण कराया गया था, जो बिना स्वीकृत मानचित्र और बीडीए के नियमों के विरुद्ध था। इसी कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से बीडीए नियमों के उल्लंघन के आधार पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक अलग प्रशासनिक कार्रवाई है। बताया कि 19 सितंबर को इसी शादी हाल मीटिंग हुई थी 26 सितंबर को बरेली में उपद्रव फैलाने की साजिश रचे जाने का आरोप है, जिसमें आईएमसी कार्यकर्ता और अन्य लोग शामिल बताए गए हैं।
ध्वस्तीकरण के दौरान दो प्लाटून पीएसी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी इज्जतनगर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी सिटी ने बताया कि अब तक करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं। उपद्रव भड़काने में 105 लोगों को चिन्हित किया गया है। विवेचना जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।