ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण, राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

बदायूँ । अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में उपलब्ध ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आंतरिक निरीक्षण 24 दिसम्बर 2025 को मध्याह्न 12ः00 बजे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हेतु उसी दिन अपराह्न 01ः00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आंतरिक निरीक्षण एवं बैठक में सहभागिता सुनिश्चित करें।

You may have missed