बीएल एग्रो स्टेडियम में 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य समापन

बरेली। बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का रविवार को शानदार समापन हुआ। इस अवसर पर खेल भावना, शारीरिक मजबूती और समावेशन का उत्सव देखने को मिला। यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के सहयोग से संपन्न हुई इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के पैरा एथलीट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, बागपत सहित प्रदेश के करीब 40 जिलों से आए खिलाड़ियों ने पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता के कारण यह आयोजन राज्य के सबसे व्यापक पैरा स्पोर्ट्स आयोजनों में शामिल रहा।
समापन समारोह में यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पैरा स्पोर्ट्स इकोसिस्टम विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों में अपार क्षमता है और सही मार्गदर्शन व सहयोग मिलने पर वे राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन पदक वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की सफलता में वॉलेंटियर्स, रेफरी और खेल प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और समावेशी खेल विकास के प्रति प्रदेश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

You may have missed