बदायूँ में विद्यार्थी परिषद के 66वे प्रांतीय अधिवेशन को विधि विधान से भव्य भूमि पूजन हुआ

बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत का 66वां प्रांतीय अधिवेशन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं में होगा। अधिवेशन की सफलता को लेकर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का शुभारंभ अभाविप के विभाग प्रमुख सत्यम मिश्रा, प्रांत मंत्री अंकित पटेल, निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव व प्रांत संगठन मंत्री अनुज ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत अपने संबोधन में प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने प्रांतीय अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभाविप से प्राप्त राष्ट्रभक्ति, सेवा और मानवीय आत्मीयता का भाव जीवन भर साथ रहता है।

उन्होंने कहा कि अभाविप समय-समय पर समाज और विद्यार्थियों को सही दिशा देने का कार्य करती रही है और यह अधिवेशन उसी दिशा को और अधिक सशक्त बनाने का मंच है। उन्होंने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत और व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर विशेष बल दिया। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन में वर्तमान समय में युवाओं और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चिंतन-मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित बिहार से विकसित भारत की ओर बढ़ने का यह उपयुक्त समय है। आगामी दिनों में बिहार का ऐसा रोडमैप तय किया जाएगा, जिससे राज्य शक्तिशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सके। जिलों में अभाविप द्वारा देशहित, समाजहित और विद्यार्थी हित में किए गए कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। अधिवेशन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री पायल गिहार,विभाग संयोजक हरिमोहन पटेल,जिला संयोजक नमन गुप्ता,जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

You may have missed