राष्ट्रीय हनुमान दल ने ‘बाबर’ नाम के निर्माण के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बरेली। राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में रविवार को संगठन के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारत में “बाबर” नाम से किसी भी प्रकार के निर्माण का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने कहा कि यदि देश के किसी भी हिस्से में बाबर नाम से कोई निर्माण किया जाता है तो राष्ट्रीय हनुमान दल उसका विरोध करेगा और आवश्यकता पड़ने पर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार बाबर भारत का मूल निवासी नहीं था, बल्कि उसने 1526 में आक्रमण कर सत्ता स्थापित की, जिससे भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना को गंभीर क्षति पहुंची। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मुगल काल में अनेक प्राचीन मंदिरों, सांस्कृतिक केंद्रों और सनातन परंपराओं को नुकसान पहुंचाया गया। संगठन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबर नाम से मस्जिद निर्माण के प्रस्ताव पर भी आपत्ति जताते हुए इसे तत्काल रोके जाने की मांग की। संगठन ने आशा व्यक्त की कि महामहिम राष्ट्रपति इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए उचित संवैधानिक कदम उठाने की मांग की है।

You may have missed