मदर्स पब्लिक स्कूल समूह की अंतर शाखा प्रतियोगिता में उभरी बच्चों की छिपी प्रतिभाएं
बदायूँ। मदर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा चारों शाखाओं- बरेली, बीसलपुर, बदायूं एवं बहेड़ी के विद्यार्थियों के लिए भव्य इंटर ब्रांच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को शामिल किया गया। जिसमें सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, प्रतिस्पर्धा, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि शीबा खान, सुश्री सुनैना यादव और विद्यालय के चेयरमैन राजेश यादव जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब डॉ आशुतोष ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
तीन दिवसीय समारोह के प्रथम दिन हिंदी तथा अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने समसामयिक विषयों पर तार्किक एवं प्रभावशाली विचार रखें। तथा शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। हिंदी वाद विवाद में नमामि शर्मा (बरेली) प्रथम तथा गौरांशी सेमवाल (बीसलपुर) द्वितीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में कनक चौधरी (बदायूं) प्रथम तथा अंशिका कुमार (बरेली) द्वितीय स्थान पर रहे और फोक नृत्य में बरेली शाखा प्रथम, बीसलपुर द्वितीय तथा बदायूं शाखा तृतीय स्थान पर रही।
समारोह के दूसरे दिन शतरंज, खो- खो तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। खो -खो में प्रथम स्थान बीसलपुर, द्वितीय स्थान बहेड़ी तथा तृतीय स्थान पर बरेली शाखा रही। शतरंज में प्रथम स्थान पर बरेली शाखा तथा द्वितीय स्थान पर बीसलपुर शाखा रही। और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर बरेली शाखा के विद्यार्थी रहे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन शास्त्रीय गायन व नाटक प्रतियोगिता हुई। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बरेली, द्वितीय स्थान पर बदायूं तथा तृतीय स्थान पर बीसलपुर शाखा रही। और नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बदायूं, द्वितीय स्थान पर बीसलपुर तथा तृतीय स्थान पर बहेड़ी शाखा रही।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की भी सराहना की गई। क्योंकि हार-जीत से अधिक सहभागिता और सीख महत्वपूर्ण होती है।
विद्यालय के चेयरमैन राजेश यादव ने सभी प्रतियोगियों, शिक्षकों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसी अंतर शाखा प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करती है। उन्होंने निरंतर अभ्यास, सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों एवं उप प्रधानाचार्यों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतियोगिता का सफल संचालन आई पी एस चौहान के कुशल नेतृत्व में किया गया। जिनके उत्कृष्ट आयोजन कौशल की सभी ने सराहना की।
मदर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजक टीम को बधाई दी।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं चिरस्मरणीय सिद्ध हुआ।
