बरेली-बदायूं मार्ग को पार कर रहे ग्रामीण को ट्रक ने मारी टक्कर , मौत
बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र में बरेली- बदायूं मार्ग को पैदल पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नखतपुर निवासी 44 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय नन्हे माल जगतपुर मोड़ के पास बरेली बदायूं मार्को पैदल पार कर रहे थे इस दौरान बरेली बदायूं की तरफ से आ रहे थे रफ्तार रखना सूर्य प्रकाश को टक्कर मार दी सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूर्य प्रकाश की पत्नी देवी बीना देवी और दो लड़का एक लड़की है परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है चालक फरार हो गया
