मदर्स पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के कौशल संवर्धन को सक्रिय अधिगम पर हुआ सीबीएसई प्रशिक्षण
बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार सक्रिय अधिगम विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ-साथ टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल, बी आर बी स्कूल, बाबा इंटरनेशनल स्कूल, वी आर पब्लिक स्कूल, जिलोट पब्लिक स्कूल, हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल आदि के शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान रिसोर्स पर्सन डॉ प्रशांत कुमार तथा श्रीमती शुभ्रा पांडे के द्वारा सक्रिय अधिगम की अवधारणा को समझाया गया। उन्होंने बताया कि इस पद्धति में विद्यार्थी केवल श्रोता नहीं रहते बल्कि स्वयं सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समूह चर्चा, रोल प्ले, परियोजना कार्य, प्रश्नोत्तर, गतिविधि आधारित शिक्षण, सोच समझकर उत्तर देने की तकनीक तथा वास्तविक जीवन से जुड़े उदाहरण के माध्यम से पढ़ाने पर विशेष बल दिया।

शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर इन शिक्षण विधियों को व्यावहारिक रूप से समझा और कक्षा में उनके प्रयोग पर अपने अनुभव साझा किया। प्रशिक्षण के दौरान सहयोगात्मक अधिगम, आलोचनात्मक सोच एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने की तकनीक पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, रोचक एवं विद्यार्थी- केंद्रित बनाना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीबा खान ने रिसोर्स पर्संस का आभार व्यक्त किया। और कहा कि आज के समय में पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ सक्रिय अधिगम अत्यंत आवश्यक है। जब विद्यार्थी स्वयं सीखने की प्रक्रिया में शामिल होते हैं, तो उनका आत्मविश्वास, समझ और रुचि बढ़ती है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नई तकनीक से परिचित कराते हैं। और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वह इस प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को अपने दैनिक शिक्षण प्रक्रिया में अपनाएं ताकि कक्षा का वातावरण अधिक जीवंत एवं सहभागिता पूर्ण बन सके। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया।
