बीएएमएस चिकित्सकों ने समस्याओं को लेकर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी का किया घेराव
बदायूं। धन्वंतरि डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इससे पहले घेराव किया गया। बैठक में जनपद के रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक (BAMS) चिकित्सकों को हो रही परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि जिले में कार्यरत रजिस्टर्ड BAMS डॉक्टरों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप के विरुद्ध शिकायत दर्ज है, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि डॉ. कुलदीप पर यह भी आरोप हैं कि वे अपने तैनाती स्थल पर मरीज देखने के बजाय छापेमारी में अधिक संलग्न रहते हैं। डॉ. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा रजिस्टर्ड डॉक्टरों के साथ व्यवहार अनुचित है जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने डॉ. कुलदीप के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया एवं भविष्य में किसी भी रजिस्टर्ड चिकित्सक के साथ कोई उत्पीड़न नहीं होगा तथा नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप के माध्यम से भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।डॉ गोपाल वैश्य ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें भयमुक्त वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आशीष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कश्यप, संरक्षक डॉ. हसीन, डॉ. अरविंद सक्सेना, संरक्षक डॉ. प्रमोद गुप्ता, संरक्षक डॉ. राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. भीकम सिंह, महासचिव डॉ. सचिन गुप्ता, सचिव डॉ. गोपाल वैश्य, उपकोषाध्यक्ष डॉ. इश्तियाक, सह उपाध्यक्ष डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. विकास प्रजापति, डॉ. धीरेंद्र सिंह यादव, डॉ. फैजान अली, डॉ. विकास पाल, डॉ. सौरभ राठौर, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. वीरेश उपाध्याय, डॉ. अमरदीप सक्सेना, डॉ आशीष सारस्वत, डॉ. अभिषेक सैनी, डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. अनुभव ठाकुर, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. तोशेंद्र सिंह, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. गौतम महेश्वरी, डॉ. सौरभ महेश्वरी, डॉ. उपदेश, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. विशाल चंद्र, डॉ. मोहम्मद तालिब, डॉ. गुलाम मुस्तफा, डॉ. अंबुज मौर्य आदि उपस्थित रहे।
