जलस्तर बढ़ने से गंगा उफान पर एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा
सहसवान। तकरीबन एक हफ्ते तक शांत रहने के बाद दो दिन से गंगा में फिर उफान आने लगा है। जीएम बांध के उस पार बसे आधा दर्जन गांव बाढ के पानी से घिर गए हैं और फसलें जलमग्न हो गई हैं। उफनाई गंगा की लहरें गंगा महावा बांध पर टकरा रही हैं। बाढ खंड और तहसील प्रशासन क्षेत्र में कैंप कर हालातों पर निगाह रखे हुए है। रविवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने नायब तहसीलदार विकास कुमार के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ खंड व राजस्वकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रविवार को नरौरा बैराज से गंगा में एक लाख 42 हजार 352 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।कछला में मीटर गेज बढ कर 162,50 मीटर पर पहुंच गया। इसके चलते पहले से भरी गंगा में उफान आ गया। गंगा की लहरें जीएम बांध पर टकरा कर बह रही हैं। डूब क्षेत्र में स्थित वीर सहाय नगला, भमरौलिया, परशुराम नगला, खागी नगला आदि गांव बाढ के पानी से घिर गए हैं। हालांकि अभी ग्रामीण गांव में ही हैं लेकिन उन्होंने गंगा महावा बांध समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। एसडीएम ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बाढ खंड के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संभावित कटान वाले स्थानों पर कटान रोकने के इंतजाम किए जाएं। बारिश से क्षतिग्रस्त गंगा महावा बांध की मरम्मत का कार्य तत्काल कराएं। उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल बना दिए गए हैं। बाढ आने पर ग्रामीण यहां पहुंच जाएं। प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

