सीबीएसई इंटर का रिजल्ट घोषित, बदायूं के बच्चों का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मदर एथीना स्कूल के दिव्याँश अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर स्कूल को किया गौरवान्वित
बदायूँ: मदर एथीना स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सदैव ही कठिन से कठिनतम प्रयास किये जाते रहे हैं। जिनके परिणामस्वरूप विद्यालय ने देश व समाज को जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक प्रदान किये हैं। इसी क्रम में इस वर्ष कोविड-19 की चुनौतियों का सामना करते हुए भी कक्षा 12 के छात्र दिव्याँश अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुये विद्यालय का कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही कक्षा 12 में तीन विद्यार्थियों श्रेया रस्तोगी, अनुष्का रावत एवं तन्मय शंखधार द्वारा 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये द्वितीय स्थान तथा 17 विद्यार्थियों द्वारा 95.6 अंक प्राप्त किये । विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सदैव ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की ओर उचित मार्गदर्शन देते हैं।

जिसमें कि वंश गुप्ता, धु्रव रस्तोगी, शिव रॉय, आकांक्षा गुप्ता, मानवी वार्ष्णेय, आकृति सक्सेना, आयुष भारद्वाज, सार्थक माहेश्वरी, खुशी अग्रवाल, लवजीत भारद्वाज, आयुष गुप्ता, चेतना सिंह, बृहस्पति मनी भारद्वाज, तनिष्क कुमार, अनुष्का सक्सेना, अनुराग कुमार सिंह एवं श्रृद्धा बघेल ने विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके साथ ही संजना शर्मा द्वारा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं मेघा यादव और आयुष रॉय द्वारा 93 प्रतिशक अंक प्राप्त कर पंचम स्थान तथा अमान असलम द्वारा 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, 92.3 प्रतिशत अकों के साथ सार्थक दुबे ने सातवाँ, 92 प्रतिशत अंक के साथ मधुर शंखधार एवं मान्या गुप्ता द्वारा आठवाँ, सूजल अग्रवाल द्वारा 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवाँ और रिद्धि गुप्ता द्वारा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया गया। विद्यालय का परिणाम उसके स्वर्णिम इतिहास की निरंतरता बनाये रखते हुये शत-प्रतिशत रहा। जिसमें कि 22 विद्यार्थियों द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की कीर्ति को सम्मानित किया गया। विषयवार परिणाम के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा में वंश गुप्ता द्वारा सर्वश्रेष्ठ 100 में से 100 अंक, अंग्रेजी में 6 विद्यार्थियों अनुराग, बृहस्पति मनी, चेतना, श्रृद्धा, आयुष, अनुष्का सक्सेना द्वारा सर्वश्रेष्ठ 99 प्रतिशत अंक, गणित में ध्रुव रस्तोगी द्वारा 99 प्रतिशत अंक, दिव्याँश अग्रवाल द्वारा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान में 99 प्रतिशत एवं भौतिक विज्ञान में 98 प्रतिशत अंक, अर्थशास्त्र में श्रेया रस्तोगी एवं आयुष भारद्वाज द्वारा 98 प्रतिशत, अकाउंटैंसी में वंश गुप्ता द्वारा 97 प्रतिशत अंक, बिजनेस स्टडीज में श्रेया, आयुष, सार्थक दुबे एवं सूजल अग्रवाल द्वारा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया गया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत एवं प्रधानाचार्या पवित्रा यादव ने विद्यार्थियों एवं उनके परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। साथ ही विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम सदैव ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की ओर उचित मार्गदर्शन एवं महŸवपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान करने के साथ-साथ देश एवं समाज का एक बेहतर नागरिक बनकर उसकी सेवा करने हेतु प्रेरित करते हैं। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार कठिन से कठिनतम परिश्रम करते हुये और अधिक प्रयासों के साथ-साथ और अधिक बेहतर परिणाम देते हुए शिक्षा के मार्ग पर विद्यार्थियों की जीवन को उज्ज्वल भविष्य की ले जाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेेंगें।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के अनुनीत रस्तोगी ने 98.8, उन्नति ने 98.6 और तान्या अरोरा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, ब्लूमिंगडेल स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा

सी॰बी॰एस॰ई के आदेशानुसार इस बार टॉपर की घोषणा नही की गयी है। क्योंकि कोरोना काल के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थीं व छात्रों का परीक्षाफल १०वीं,११वीं व १२वीं के प्रीबोर्ड के आधार पर घोषित किया गया था।परीक्षाफल के बाद स्कूल के निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता व अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता ने बच्चों को मिठाई खिला कर उनको आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता व श्वेता मेहँदीरत्ता ने बच्चों से आगे किए जाने वाले कोर्स की जानकारी ली।

इस मौक़े पर प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक,कोऑर्डिनेटर एंजेला सोनी,मीडिया प्रभारी सैफ़ उद्दीन,शाह्ज़ेब आलम,शैलेंद्र यादव,कमलेश्वर,राहुल गुप्ता तरंग रस्तोगी,हर्ष साँगरी,नीरजा शर्मा,मुदित कुमार,अनुपम प्रकाश वैश्य,मोहम्मद आमिर व समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।

एचपी इन्टरनेशल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी रहा श्रेष्ठ
एच0पी0इनटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत्-प्रतिशत रहा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा जैसे वर्ष 2021 के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई वैसे एच0पी0इण्टरनैशनल स्कूल, बदायूँ के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर सी दौड़ गई। एच0पी0इण्टरनैशनल स्कूल का 12वीं कक्षा का तीसरा बैच था। छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की आशा के अनुरूप ही रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने बताया कि इस वर्ष दक्षता पटेल 94 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम, संकल्प ठाकुर 92.4 प्रतिशत एवं अदिति राठौर 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, रिषभ सक्सेना ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय व वंशिका प्रिया गौतम ने 89 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय के प्रबंधन समिती के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह विद्यालय का तीसरा ही बैच है। जिसने इतने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। उन्होने यह भी कहा कि यह परिणाम आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।

विद्यालय प्रबंधन समिती के महाप्रबन्धक शिवम पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के परिश्रम का परिणाम है कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने इतना अच्छा परिणाम दिया है।

विद्यालय के प्रशासक सन्दीप पाण्डेय ने शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी तथा छात्रों को शुभाशीर्वाद देते हुये कहा कि वह जीवन में निरन्तर नई ऊँचाईयाँ प्राप्त करें।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष हर प्रसाद पटेल, प्रबन्ध निदेशक शिवम पटेल, निदेशकगण यादवेन्द्र पटेल, गजेन्द्र पटेल, तीर्थेन्द्र पटेल एवं निदेशिका सेजल पटेल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उत्साह वर्धन किया।
बाबा इंटरनेशनल स्कूल की श्रद्धा वार्ष्णेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
बिल्सी। सी.बी.एस.ई. १२ वीं की परीक्षा में स्कूल की छात्रा श्रद्धा वार्ष्णेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। नदीम सैफी ने 94.2 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान, हेमांग उपाध्याय एवं ध्रुव वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान, सक्षम वार्ष्णेय ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान एवं तनिष्क वर्मा ने ९३.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की छात्रा श्रद्धा वार्ष्णेय ने विज्ञान वर्ग, नदीम सैफी ने गणित वर्ग, काव्यांशी वार्ष्णेय ने वाणिज्य वर्ग, अंजलि वार्ष्णेय ने हुयुमिनिटीज वर्ग में विद्यालय टॉप किया। इसके अतिरिक्त यशी वार्ष्णेय ने ९३ प्रतिशत अंक, वैभव कुमार ने ९२.६ प्रतिशत अंक, कृष्णा उपाध्याय ने ९२.२, ऋतू पाठक ने ९२, वैशाली भारध्वाज एवं वैष्णवी महेश्वरी ने ९१.६, नवेद हुसैन एवं काव्यंशी वार्ष्णेय ने ९१.२, विवेक शाक्य एवं आर्यन महेश्वरी ने ९० प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के परीक्षा परिणाम में सराहनीय योगदान दिया। कई बच्चों को आशातीत सफलता मिली तो कई बच्चों ने स्कूल स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों को डॉयरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

उल्लेखनीय है कि बाबा इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाते इस स्कूल ने न केवल शिक्षा प्रोत्साहन के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं बल्कि स्कूल के डॉयरेक्टर अनुज वार्ष्णेय की युवा सोच स्कूल के छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभा और सपनों को एक नई उड़ान दे रही है। विद्यालय का उद्देश्य है कि स्कूल के विद्यार्थी देश और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायें।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि स्कूल की इस सफलता के लिए स्टॉफ, स्कूल के अध्यापकगणों की कड़ी मेहनत, छात्रों की लगन और अनुशासन के साथ साथ अभिभावकों के सहयोग को श्रेय देते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर मापदंड स्थापित करना है जिससे बच्चों में हर चुनौती का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा हो और स्कूल के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को कसौटी पर परखा जा सके।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से ही छात्र एवं छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को हर क्षेत्र में निखारकर एक बेहतर नागरिक बनाने का रहा है।
प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं इस कामयाबी के लिए सभी बच्चों को बधाई दी, जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर समस्त बाबा परिवार मौजूद रहा।
बिसौली के एसडीबी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट भी सर्वश्रेष्ठ और शत प्रतिशत रहा
एसडीबी पब्लिक स्कूल के सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्यांशी उपाध्याय ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष कटियार ने 94.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं ऋषभ वार्ष्णेय ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय व प्रधानाचार्य मीनू एल बत्तरा ने बच्चों को मिष्ठान खिला कर शुभकामनाएं दी।

आलिया मालिक४६६, अरुणिमा पौरुषी४६५ , विधि ४५९, अनुराग कश्यप ४५४,तथा अंकुर पाठक, अभिषेक यादव, रितिका वार्ष्णेय, कुशाग्र वार्ष्णेय, भविष्य चौधरी इत्यादि बच्चों ने ९० त्न से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की !

इस अवसर पर सईदा बी, कविता कथूरिया, शिल्पी गर्ग, स्वाति अग्रवाल, इंदु सक्सेना, रोमा कपूर, अनमोल सिंह, विष्णु कश्यप, मोहन लाल गुप्ता, यशपाल परमार, छवि मोहन, विनय सक्सेना, विजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे !
विद्यालय निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय जी ने मिष्ठान वितरित कर विद्यालय परिवार को बधाई दी !

प्रधानाचार्य मीनू एल बत्तरा ने छात्र /छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की !