बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ के साथ विकासखण्ड उसावां के बाढ़ प्रभावित ग्राम अहमदनगर बछौरा एवं असमया रफतपुर का निरीक्षण किया। अहमदनगर बछौरा में गांव को जाने वाले रास्ते का कटान हो रहा था, जिसे देख डीएम ने निर्देश दिए है कि पीडब्ल्यूडी, बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियन्ता एवं पंचायत सचिव तीनों मिलकर देर रात कार्य पूर्ण कराएं। उन्हांेंने निर्देश दिए कि कटान को रोका जाए, जिससे आवागमान वाधित न हो। जिन लोगों के घर में नदी के कटान में कट गए हैं, उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनके लिए आवास की व्यवस्था की जाए, चिकित्सकीय टीम भी सक्रिय रहकर कार्य करें, जिससे किसी भी प्रकार जनहानि नहीं होने पाए। उन्होंने बाढ़ चैकियों पर व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण रहें, सम्बंधित विभाग की टीमें सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने स्थानीय लोगांे से उनकी समस्याएं सुनी एवं सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।