गरीबों व जरूरतमंद की भूख शांत करना आवश्यक: डीपी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत व टीम की की हौंसला आफजाई बदायूं। आशीषा फाउण्डेशन के नेतृत्व में गरीबों, जरूरतमंदों व असहायों को भरपूट भोजन देने का जो संकल्प लिया गया था उसे फाउण्डेशन अपने सहयोगियों के माध्यम से लगातार पूरा करने के प्रयास में जुटी हुई है। उनके इस प्रयास को अनेकों लोगों द्वारा सराहा गया है। इसी कड़ी मंे आज पूर्व संासद एवं मंत्री डीपी यादव भी आशीषा रसोई पर पहुंचे। डीपी यादव के रसोई पर पहुुंचने के पश्चात सर्वप्रथम रसोई द्वारा बनाये गए भोजन की गुणवत्ता को खाकर देखा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता बहुत ही उत्तम है। कहा कि भले ही भोजन में अनेकों चीजें न हों लेकिन जो भी हो उसकी गुणवत्ता बेहतर हो जिसका आशीषा रसोई द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष संजीत मलिक व उनकी टीम के प्रयासों की उन्होंने जमकर सराहना की तथा भविष्य में किसी भी आवश्यकता के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर संजीत मलिक, नितिन शर्मा, सुनील यादव, शरद भारद्वाज, अनंत राज सिंह, अवनीश लांबा, विवेक यादव, निशांत शर्मा, सागर पटेल, साहिल पटेल आदि लोेग मौजूद रहे।