उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में चाची पर बुरी निगाह रखने वाले युवक पर भतीजे ने जान से मारने के इरादे से धारदार हथियार से वार कर दिया।युवक को मरा जान हमलावर वहां से फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर परिजनों ने हायर सेंटर बरेली उपचार को भर्ती कराया है।वहीं हमलावर युवक पर फरसे से वार कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के कछला वार्ड नं० 6 निवासी विनोद कुमार (45) पुत्र स्व० जुगल किशोर पर 26 जुलाई सोमवार की सांय ग्राम रफाई नगला निवासी सनोज कुमार पुत्र भानपाल ने फरसे से ताबड़तोड़ वार कर विनोद कुमार को मरा जान फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने बरेली रैफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।घायल युवक के भाई ने सनोज पुत्र भानपाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।वहीं सनोज कुमार हमला करने के बाद फरार चल रहा था जिसे एस.आई अनिल कुमार हमराह कांस्टेबिल नेपाल सिंह,कां० राहुल कुमार ने ननाखेड़ा मार्ग पर ग्राम डिलौर के मोड़ से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।फरार चल रहे सनोज कुमार ने बताया कि विनोद कुमार उसकी चाची पर गलत निगाह रखता था।वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था उसे कई बार समझाया पर वह नहीं माना तो मजबूरन मैंने उस पर फरसे से वार कर दिया।विनोद को मरा जान मैं भाग गया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद सनोज कुमार को जेल भेजा है।