बिसौली के श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में स्काउट-गाइड का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। तीन दिवस तक चले इस शिविर मे छात्रों को स्काउट गाइडिंग के मूल सिद्धांतों और व्यावहारिक प्रशिक्षण से अवगत कराया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना बढ़ावा देना है।

शिक्षिका गौरी सिंह ,सुंदरी रस्तोगी, विनीता, शालू सक्सेना, अर्चना, नेहा सक्सैना, स्वाति शर्मा, शालिनी, पूनम, गुंजन, सागर गुप्ता ललित, तरुण ,इंदु सक्सेना, गायत्री मिश्रा, सिम्मी मिश्रा और अनमोल सिंह के नेतृत्व में कक्षा चार पांच और छह के 180 बच्चों ने 18 टोलिया बनाकर प्रतिभाग किया। जिसमें मीराबाई, मां सरस्वती , कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, लक्ष्मीबाई, भारत माता, डॉ राजेंद्र प्रसाद, परशुराम ,महात्मा गांधी, भगत सिंह, गुरु गोविंद सिंह, नरेंद्र मोदी ,गुरु तेग बहादुर, महाकाल ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, लाल बहादुर शास्त्री ,विक्रम साराभाई आदि टोलियो का निर्माण किया गया।तथा बच्चों ने गांठ बांधना प्राथमिक उपचार टेंट बनाना रास्तों की पहचान इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन के अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री अखिलेश वार्ष्णेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शिविर संचालक श्री जमुना प्रसाद जी ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियां बच्चों में साहस धैर्य संयम और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती है यह प्रशिक्षण छात्राओं को निर्भीक होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। तीन दिवसीय शिविर का समापन ध्वजाअवतरण और और राष्ट्रगान के साथ हुआ शिविर में प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट एवं गाइड में अपनी टोलिया के साथ आकर्षक ढंग से टेंट लगाकर उन्हें सजाया तथा भोजन प्राथमिक उपचार चूल्हा आदि की व्यवस्था की। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने बच्चों की प्रतिभा देखकर कहा कि स्काउट एवं गाइड अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है अंत मे टोली लक्ष्मीबाई प्रथम मीराबाई द्वितीय तथा एपीजे अब्दुल कलाम टोली तृतीय स्थान पर रही। विजेता टोलियो को पुरस्कृत किया गया।













































































