मुमुक्षु शिक्षा संकुल में हुई शोकसभा में स्वामी असंगानन्द को दी गई श्रद्धांजलि

शाहजहांपुर। मुमुक्षु शिक्षा संकुल में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

ज्ञात हो कि स्वामी जी 90 वर्ष की अवस्था में ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विगत सोमवार को अपरान्ह 1:00 बजे अपने पार्थिव शरीर को त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए थे। स्वामी असंगानंद मुमुक्षु आश्रम के अंतर्गत संचालित दैवी संपद संस्कृत ब्रह्मचर्य महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी रहे थे। पूज्य स्वामी जी 9 वर्ष की अवस्था में मुमुक्षु आश्रम से जुड़े थे। श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ जयशंकर ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ आदेश कुमार पांडेय, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो आलोक मिश्र, प्रो मीना शर्मा, प्रो अजीत सिंह चारग, प्रो कमलेश गौतम, बबिता शर्मा, शोभित अग्रवाल, शिल्पी सक्सेना, डॉ नीरव शाक्य, डॉ अमित यादव, डॉ अनिल कुमार, शिवओम शर्मा सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की समस्त शिक्षण संस्थाओं- एस एस कॉलेज, विधि महाविद्यालय, स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय एवं श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

You may have missed