खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2025 में एमजेपीआरयू के सचिन कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

बरेली। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की जूडो प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र सचिन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 किलो भार वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि एमजेपीआरयू सदैव यह सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थियों को अकादमिक के साथ खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्टता प्राप्त हो, जिसके लिए उन्हें सर्वोत्तम संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इस उपलब्धि पर सचिव क्रीड़ा परिषद प्रो. एस. एस. बेदी, कुलसचिव हरीश चंद, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने भी सचिन को बधाई दी। वहीं सह क्रीड़ा सचिव डॉ. विजय सिंहल, डॉ. अजीत सिंह, सहायक क्रीड़ा सचिव डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. इरम नईम, क्रीड़ा सचिव परिसर डॉ. नीरज कुमार तथा खेलो इंडिया प्रशिक्षक डॉ. जितेंद्र परमार ने भी छात्र को आशीर्वाद देते हुए उसे विश्वविद्यालय की गौरवशाली धरोहर बताया।

You may have missed