सुपर किंग क्रिकेट टीम ने 17 ओवर में 152 रन बनाकर तीन विकेट् से जीत हासिल की

बदायूँ। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जीएस हीरो प्रीमियर लीग के मुकाबले में आज बेहद महत्वपूर्ण मैच का सुपर ओवर में जाकर फैसला हुआ और एस के मैदान पर आज पहला मैच किंग्स इलेवन बनाम रॉयल चैलेंजर के मध्य खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन के कप्तान नितिन राजपूत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 181 रन 5 विकेट खोकर कर बनाए जिसमें बहुत अच्छी पारी खेलने वाले सिद्धार्थ अधाना 94 रन 58 गेंद में 13 चौके दो छक्के के साथ लगे यह टूर्नामेंट का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है अमन राजपूत ने 14 अभय कश्यप ने 14 रन और ममतेश ने 14 रन रॉयल चैलेंजर के सफल गेंदबाज के सब दो ओवर में 11 रन लेकर तीन विकेट चटकाए आयुष कृष्ण गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया विजई लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर के बल्लेबाजों ने धमाकेदार 6 ओवर में बैटिंग करते हुए लक्ष्य को 181 रन बना लिया जिसमें 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट गंवाते हुए स्कोर बराबर कर दिया

अंपायर ने निर्णय लिया कि सुपर ओवर खेला जाएगा सुपर सुपर ओवर में पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर के बल्लेबाजों ने एक ओवर में 10 रन बनाए उसके जवाब में किंग इलेवन के ओपनर बल्लेबाजों ने तीन गेंद में 12 रन बनाकर मैच अपने नाम किया इस निर्णायक सुपर ओवर के मैच में सबसे अच्छी भूमिका सिद्धार्थ अधाना की रही और उन्हीं को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और दोपहर के मैच में रॉयल चैलेंजर बनाम सुपर किंग के बीच खेला गया है इसमें टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले खेल कर 20 ओवर में 151 रन सात विकेट पर बनाए इसमें इशांत ने 34 रन 21 गेंद में आयुष यादव 29 रन दक्ष ने 18 रन हिमांशु ने 18 रन कृष्ण ठाकुर ने बारह रन बनाए । सुपर किंग के गेंदबाजों में प्रिंस यादव चार ओवर में 15 रन 3 विकेट मोहित ने एक विकेट तीन रन आउट हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग ने 17 ओवर में 152 रन बनाकर तीन विकेट् से जीत हासिल कर ली इसमें इशांत आर्य 28 रन शुभ 27 रन रघु यादव 20 रन प्रिंस यादव 13 रन मैन ऑफ द मैच प्रिंस यादव बने जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की आज के मैच की अंपायरिंग अभिषेक कश्यप और छोटू ने की स्कोरिंग सुशांत सिंह ने की संगठन के सचिव संतोष बाबू शर्मा ने बताया लीग का अंतिम मैच कल खेला जाएगा जिसमें बजरंग ब्लास्ट बनाम सुपर किंग के मध्य खेला जाएगा ।इस मौके पर संगठन के सभी सदस्यउपस्थित रहे।

You may have missed