संविधान दिवस पर केसीएमटी में सुविचार लेखन प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह

बरेली। केसीएमटी महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में जागरूकता, राष्ट्रभावना और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान विकसित करने हेतु सुविचार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान के मूल्यों पर आधारित प्रेरक एवं सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सभी प्रवक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने संविधान की शपथ भी ली तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार ने कहा कि संविधान देश का सर्वोच्च ग्रंथ है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का मार्गदर्शन भी देता है। प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना और मौलिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।संविधान शपथ डॉ मनोज जोशी द्वारा दिलवाई गयी।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डॉ. कल्पना कटियार,डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, डॉ मोनिका सक्सेना , अर्शिमा खान,फरहा हुसैन , सौम्या मेसी और रितेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना द्वारा किया गया।

You may have missed