मदर एथीना स्कूल में ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम हुआ

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज संविधान दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा निर्देशित ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ थीम के अंतर्गत भारतीय संविधान को अपनाने की स्मृति में ‘संविधान दिवस’ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों में देश के सर्वाेच्च कानून के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को मजबूत करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया साथ ही उनको भारत के संविधान के अनूठे पहलुओं, संविधान सभा की भूमिका एवं संविधान सभा में महिला सदस्यों के योगदान के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि यह पल देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


विद्यलय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के उन महान आदर्शों का प्रतीक है, जिन पर हमारा राष्ट्र खड़ा है। 26 नवंबर 1949 को, हमने इस पवित्र ग्रंथ को अपनाया था, जिसने हमें एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। इसका उद्देश्य है कि आप न केवल अपने अधिकारों को जानें, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें। एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक संविधान में निहित मूल्यों का पालन करे।

You may have missed