बदायूँ में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 350 साला शताब्दी समारोह मनाया,प्रभातफेरी निकाली

बदायूँ। आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज के 350 साला शताब्दी समारोह मनाया।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सरदार भगत सिंह व डॉक्टर आशु नारंग औऱ विश्व हिंदू परिषद समाज द्वारा प्रभात फेरी का भक्तिभाव से स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी पंजाबी चौक पर पहुंची तो नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, मनोज गुप्ता आदि विहिप के कार्यकर्ता वहां पर उपस्थित थे। उन्होंने पहले निशान साहिब को माला अर्पण की उसके बाद विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सरदार गुरदीप सिंह, डॉक्टर रविंद्र सिंह, सरदार प्रितपाल सिंह प्रधान गुरुद्वारा जोगीपुरा को माला अर्पण करके इन सभी का अभिनंदन किया गया। इसके साथ सभी समाज के लोगो ने प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसी के साथ गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विधायक महेश चंद्र गुप्ता को शाल भेंट करके उनका सम्मान किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सरदार भगत सिंह डॉक्टर आशु का समाज को एकत्रित करके एक मंच पर लाने के लिए भी उनको शाल भेंट करके सम्मान किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रधान नीरज रस्तोगी को सरोपा भेंट करके सम्मान किया गया। समाज के अन्य प्रमुख लोगो को भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । विधायक द्वारा गुरु का लंगर प्रसाद सभी को वितरण किया गया जो बड़ी श्रद्धा के साथ सभी ने ग्रहण किया।
विधायक ने अपने भाषण में कहा कि अगर गुरु तेग बहादुर ना होते तो आज हम कोई भी ना होते ना मंदिर होते ना शिवाले होते केवल एक ही समाज होता यह केवल गुरु तेग बहादुर जी की ही बलिदान की महिमा है जिसको आज पूरे भारतवर्ष में मोदी औऱ योगी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है तो एक सराहनीय है और हम सबको भी एक होकर इसी प्रकार का कार्य करना चाहिए ताकि समाज में हम एक रहे और समाज को आगे ले जाने की प्रतिज्ञा करें। तभी गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान सफल होगा। अंत में सरदार गुरदीप सिंह ने सबका आभार प्राप्त किया और गुरु जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक विचार रखें और बताया कि किस प्रकार गुरु तेग बहादुर जी को बलिदान देना पड़ा।

You may have missed