साहित्य परिषद ने कराई वन्देमातरम प्रतियोगिता
बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद बृज प्रांत बरेली के तत्वावधान में आज काम्पीटेंट पब्लिक स्कूल सीबीगंज बरेली के सभागार में वंदे मातरम गीत की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं की वंदे मातरम गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।यह प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई । बालिका वर्ग में विद्यालय की 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बालक वर्ग में 14 छात्रों ने प्रतिभाग किया । सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मधुर स्वर में वंदे मातरम गीत प्रस्तुत कर सभागार को देशभक्ति की भावना से भाव विभोर कर दिया ।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया । साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । वंदे मातरम प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में हुमैरा ने सबसे मधुर गीत प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर सारा आजम कक्षा 8 तथा तृतीय स्थान पर अनाबिया कक्षा 7 रहीं । बालक वर्ग में फरहान कक्षा 6 प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आदर्श कक्षा 9 और तृतीय स्थान पर आरव गंगवार कक्षा 6 रहे । विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि साहित्य भूषण डॉक्टर सुरेश बाबू मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर बी के शर्मा, उमेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सैना, प्रवीण कुमार शर्मा और वी सी दीक्षित ने स्मृति चिन्ह देकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया ।
निर्णायक मंडल में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नूतन सिंह और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला मंत्री श्री विमलेश चंद्र दीक्षित एवं प्रोफेसर विनीता सिंह जी रहे ।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश चंद्रगुप्त ने अपने मधुर स्वर में पूरा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को ताली बजाने पर विवश कर दिया । इस अवसर पर प्रवीण कुमार शर्मा इको क्लब बरेली और निर्भय सक्सेना उपस्थित रहे ।
विद्यालय की शिक्षिका कीर्ति नागाइच , प्रियंका मिश्रा और संतोष शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम का संचालन कुशाग्र कक्षा 12 एवं प्रेरणा भारद्वाज कक्षा 12 ने सफलता पूर्वक किया । उप प्रधानाचार्या नूतन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
