बरेली। ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि, 21 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजन एवं संस्थाओं से पिछले महीने में राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें आठ लोगों के आवेदन भेजे गए थे, जिसमें इस्लामिया गर्ल्स की छात्रा रिदम शर्मा का चयन हुआ है, चयनित लोगों को पुरस्कार स्वरूप 25 हज़ार रूपए और प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा जाएगा। ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि, रिदम शर्मा मूक बधिर हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। रिदम नेशनल स्तर पर दो बार स्वर्ण और एक बार रजत पदक जीत चुकी है। कुछ महीने पहले उन्होंने मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था इसमें भी उन्होंने 800 मीटर की दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते थे इसी आधार पर शासन स्तर पर इनका चयन राज्य पुरस्कार के लिए हुआ है। अब इन्हें 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों से पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। रिदम की इस उपलब्धि पर कॉलेज के मैनेजर जनाब क़ाज़ी अलीमुद्दीन साहब ने उन्हें अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा, इसके साथ ही प्रधानाचार्या चमन जहां ने रिदम की इस कामयाबी पर उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया और ढेर सारी दुआओं से नवाज़ते हुए कहा कि यक़ीनन यह कॉलेज के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, कॉलेज की ओर से रिदम शर्मा को समय समय पर हर सम्भव मदद पहुंचाते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया है, कॉलेज की फीस से लेकर, रिदम की डाइट और खेलने के लिए किट मुहय्या कराना साथ ही खेल में प्रतिभाग करने हेतु राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन शुल्क देय हेतु इत्यादि में कॉलेज का भरपूर योगदान रहा है, रिदम की इस कामयाबी से पूरे कॉलेज में जश्न का माहौल नुमाया है, बेटियां ख़ूब पढ़ें, ख़ूब आगे बढ़े और अपने जनपद और देश का नाम रौशन करें यही कामना है। इस मौके पर समस्त शिक्षिकाओं ने भी रिदम को उनकी कामयाबी की मुबारक़बाद पेश की।