बरेली। थाना कैंट में हत्या का दर्ज एक गंभीर मामले की जांच स्थानांतरण की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थी रामवीर, निवासी ग्राम महमूदपुर, ने बताया कि उन्होंने 10 नवंबर 2025 को अपने पुत्र राजेश पर जानलेवा हमला और हत्या के प्रयास के मामले में बबलू, केसरी, नरवीर और रविंदर के विरुद्ध थाना कैंट में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रार्थी रामवीर ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना कैंट पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है और न ही मामले की प्रगति के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना कैंट में निष्पक्ष विवेचना की कोई उम्मीद नहीं बची है, जिससे न्याय मिलने पर संदेह पैदा हो गया है। रामवीर ने एसएसपी से मांग की है कि मुकदमे की विवेचना थाना कैंट से हटाकर किसी अन्य थाने या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को स्थानांतरित की जाए, ताकि मामले की जांच निष्पक्ष व न्यायसंगत तरीके से पूरी हो सके और आरोपियों का सजा मिल सके।