बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस के अवसर पर तीन अति जरूरतमंद कन्याओं को उनके विवाह में जरूरत का वह सब सामान दिया गया जो उनकी गृहस्थी चलाने में सहायक होगा। 14 कर्मशील पुरुषों को महिलाओं ने हार और उपहार भेंट करके सम्मानित किया। जिन पुरुषों ने समाज के लिए उल्लेखनीय काम किया है। महिलाओं में अरुणा सिन्हा, कविता सक्सेना,रचना दलेला और मंजू सक्सेना रहीं। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने बताया कि एक वर्ष में उनका क्लब 27 शादियां करा चुका है। जिन पुरुषों को सम्मानित किया गया उनमें रवि मोहन दलेला,इन्द्र देव त्रिवेदी, इं.ए.एल.गुप्ता,जितेंद्र सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा,प्रकाश चंद्र सक्सेना,राजीव सक्सेना, अजय कुमार,राजीव सक्सेना, डा. एम.एम.अग्रवाल, उपासना सक्सेना,आर.के.सक्सेना, सुरेन्द्र अग्रवाल,सुधीर मोहन,डॉ. सुरेश रस्तोगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।