बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने एक वर्ष से नाबालिग लड़की को लेकर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिमाचल प्रदेश के बद्दी कस्बे से दबोचा है, जबकि अपहृत लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। घटना 6 दिसंबर 2024 की है, जब वादिनी ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री को नमकीन फैक्ट्री, रजऊ परसपुर थाना फरीदपुर में काम करने वाले योगेन्द्र कुमार कश्यप अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बारादरी में योगेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया विवेचना शुरू की गई। सर्विलांस से खुली असली पहचान, निकला योगेन्द्र नहीं बल्कि ओमेन्द्र वर्तमान में मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजीव गोस्वामी को सौंपी गई। उन्होंने सर्विलांस और धरातलीय जांच के आधार पर पाया कि आरोपी का असली नाम योगेन्द्र नहीं, बल्कि ओमेन्द्र पुत्र स्व. शिवकुमार निवासी ग्राम बहटी देहजागीर थाना सुभाषनगर बरेली का है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि लड़की को ले जाने के बाद से आरोपी का घर वालों से कोई संपर्क नहीं था और वह कभी वापस भी नहीं आया। बद्दी (हिमाचल) में छिपकर रह रहा था आरोपी, टीम ने किया दबोचा गांव के दोस्तों एवं परिचितों से जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के कस्बा बद्दी में रह रहा है। इस पर थाना स्तर से एक टीम गठित की गई। कई दिनों की लगातार तलाश और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपी ओमेन्द्र को बद्दी से गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को बरेली लाकर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।