बरेली। बाइक चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला कचहरी परिसर का है, जहाँ एक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता सलामत खां जोकि बंगलिया कम्पाउण्ड स्थित अपने चैंबर से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, इन्होंने बताया कि 19 नवंबर को उन्होंने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या: UK06-AU-6952) अपने भांजे मोहम्मद उवैश को किशोर न्याय बोर्ड में तारीख लेने के लिए भेजी थी। लगभग 12:55 बजे मोटरसाइकिल को कचहरी परिसर में वॉशरूम के पास खड़ा किया गया था। अधिवक्ता सलामत खां जब शाम लगभग 4:30 बजे घर जाने के लिए वाहन के पास पहुँचे, तो मोटरसाइकिल वहाँ से गायब मिली। आसपास पूछताछ करने पर भी वाहन का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुँचकर अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कचहरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना से अधिवक्ताओं एवं यहां आने-जाने वालों लोगों में चिंता व्याप्त है।